अपराध

पूर्व रंजिश में घर घुस कर धमकी देकर ,तीन माह से फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गिरफतार

रतनपुर – 21 जनवरी को प्रार्थी गणेश यादव पिता पुनसाय यादव निवासी बेलपारा बेलतरा थाना रतनपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी आशिक यादव पूर्व रंजिश पर दिनांक 20 जनवरी के रात लगभग 10.00 बजे मां बहन की गंदी गंदी गालीया देते तथा जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने के लिये जबरन घर के अंदर घुस गया प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया आरोपी आशिक यादव घटना के बाद से ही गिरफतारी के डर से भाग गया था तथा छिपकर रह रहा था जिसकी पतासाजी हेतु मुखबीर लगाया गया था होली पर्व के दौरान सूचना प्राप्त हुआ कि आशिक यादव त्यौहार मनाने अपने घर आया हुआ है,सूचना पर तत्काल मौके पर आरोपी आशिक यादव के घर में घेराबंदी कर दबिश दिया गया आरोपी को गिरफतार किया गया, और माननीय न्यायालय कोटा, बिलासपुर में पेश किया गया है।

Related Articles

Back to top button