Uncategorized
PM Modi on Waqf Bill: ‘.. तो आज मुसलमान युवा पंचर नहीं बना रहे होते’, वक्फ बिल पर पीएम मोदी के बयान पर गरमाई सियासत

PM Modi on Waqf Bill: भोपाल। पीएम मोदी ने वक्फ बिल पर बड़ा बयान दिया है। मोदी ने कहा है कि ‘वक्फ बिल बेहतर होता तो आज मुसलमान युवा पंचर नहीं बना रहे होते।’ जाहिर है मोदी के इस बयान पर कांग्रेस भड़क गयी है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अब्बास हफीज़ ने कहा कि, मोदी मुसलमानों को कितना अपमानति करेंगे। मोदी की नीतियों की वजह से आज समाज का हर वर्ग पंचर बना रहा है।
Read More: Congress Nyay Padyatra: दुर्ग में मासूम के साथ दुराचार के बाद हत्या को लेकर कांग्रेस इस दिन निकालेगी न्याय पदयात्रा, मुख्यमंत्री निवास का भी करेगी घेराव
कांग्रेस ने मोदी के उस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें मोदी ने ये कहा है कि मुसलमानों से कांग्रेस को प्यार है तो अध्यक्ष क्यों नहीं बना देती। अब्बास हफीज ने इस बयान पर कहा कि, कांग्रेस में हर समाज का नेता अध्यक्ष बन चुका है वो भी काबिलियत के आधार पर लेकिन क्या बीजेपी किसी दलित को अध्यक्ष बनाने की हिम्मत करेगी।