छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सांसद सरोज ने मांगा यात्रियों से सुझाव
भिलाई। पावर हाउस रेलवे स्टेशन की सुविधा दुरूस्त करने के लिए राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने पहल की है। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन से संबंधित समस्याओं एवं माँंगो को लेकर स्थानीय लोगों व यात्रियों से सुझाव मांगे हैं। उन्होंने इसके लिए एक मेल एड्रेस तैयार किया है। इसमें पॉवर हाउस स्टेशन को लेकर किसी भी प्रकार के सुझाव, शिकायत व मांँग की जा सकती है। सरोज पांडेय ने कहा कि क्षेत्र की रेल सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले वर्षों में और बेहतर करने की कोशिश होगी।