छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्व.राजीव गांधी जयंती के साथ ग्राम सभा आयोजन

सेलूद – ग्राम पंचायत सेलूद में शासन के आदेशानुसार आज दिनांक 20:08:2019 को स्व.राजीव गांधी जी की जयंती समारोह का आयोजन व ग्राम सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर स्व.राजीव गांधी जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा स्व राजीव गांधी जी का सपना “21वीं सदी में युवा ” विषय पर ग्राम सभा में परिचर्चा का आयोजन किया गया तथा ग्राम विकास कार्ययोजना, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, गौठान समिति, स्वरोजगार, स्वच्छता, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, स्वच्छ पेयजल, आदि विषयों पर चर्चा किया गया उक्त अवसर पर श्री खेमलाल साहू सरपंच, महेन्द्र कुमार साहू सचिव, सुरेश कापसे FC WA LSS दुर्ग, आरोदीप देव MTS INS , ऊमान निकोशे WA LSS, संजय कुमार, नारद तेमुनकर, मनोज बनिक, महेंद्र साहू पंच, अशोक जैन,श्रीमती तिलोतमा मोटघरे, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास, श्रीमति वंदना चौधरी RHD, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमती गायत्री बंछोर,श्रीमति सरस्वती देवांगन, श्रीमती सुरेखा ठाकुर,श्रीमती पूर्णिमा बंछोर, श्रीमती प्रेमलता बंजारे, संदीप वर्मा,  एच पी साहू सहा.शिक्षक, उत्तम बंछोर हैंडपंप मैकेनिक सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button