नवा जतन के लिए दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण संकुल तरौद मे हो रहा संचालित संकुल तिलई तागा व तरौद के शिक्षक सीख रहे नवा जतन के गुण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
नवा जतन प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के तत्वावधान में तरोद, तिलाई व तागा के प्राथमिक , माध्यमिक विद्यालय के १/२ शिक्षकों के साथ किया गया मा सरस्वती की पूजा अर्चना व वंदना कर कार्यशाला प्रारंभ की गई , मेज़बान सी ए सी प्रफुल्ल कुमार तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया कहा की इस संक्रमण काल में सबसे ज्यादा प्रभावित हमारे बच्चे ही हुए है जिसकी भरपाई के रूप में नवा जतन एक कारगर उपाय है इसके माध्यम से हम विद्यार्थियों को कम से कम सामान्य स्तर तक का सकते है कुछ हद तक नुकसान की भरपाई की जा सकती है सभी शिक्षक योग्य अनुभवी व कार्य कुशल है अपनी पूरी ऊर्जा बच्चों को लाभ पहुंचाने में लगाए मास्टर ट्रेनर सुश्री दीप्ति सिंह राठौर व श्रीमती संध्या देवी के कुशल मार्गदर्शन में संचालित हुआ कार्यशाला में विशेष रूप से श्री अनुभव तिवारी सी ए सी ताग। तथा श्री जीवन लाल यादव सी ए सी तिल ई उपस्थित रहे , आज के प्रशिक्षण में 57प्रतिभागी शामिल हुए , प्रशिक्षण मे तीनो संकुलो तिलई तागा व तरौद के अधिनस्थ शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे व निर्धारित समय तक प्रशिक्षण चलता रहा उक्त प्रशिक्षण मे वेदप्रकाश सिदार ,धन सिंह जगत ,नीलिमा दुबे ,अनामिका साहू ,राजेश मरावी ,कुमार सूर्यवंशी ,सहित तीनो संकुलो की शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे