छत्तीसगढ़

निजी क्षेत्रों में पदपूर्ति हेतु मार्च में प्लेंसमेंट कैंप का होगा आयोजन Placement camp will be organized in March for recruitment in private sectors

निजी क्षेत्रों में पदपूर्ति हेतु मार्च में प्लेंसमेंट कैंप का होगा आयोजन
फर्म, संस्थाएं रिक्त पदों की दे सकती है जानकारी
नारायणपुर, 21 फरवरी 2022-प्रवर्तन कक्ष, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर द्वारा निजी क्षेत्र के रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन माह मार्च में किया जाना है। उपसंचालक प्रवर्तन कक्ष जगदलपुर श्री जयप्रकाश कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे इच्छुक नियोजक जो अपने फर्म (संस्था) / कार्यालय / दुकान हेतु रिक्त पदों की पूर्ति, प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से करना चाहते हैं, जानकारी कार्यालय प्रवर्तन कक्ष, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आडावाल कृपया रिक्तियों की जगदलपुर को पत्र के माध्यम से या कार्यालय के ईमेल इफोर्समेंटसेलजेडीपी/जीमेलडॉटकॉक के माध्यम से जानकारी प्रदाय कर सकते है, जिसमें पदवार रिक्तियों की संख्या, वांछित योग्यता, अनुभव एवं प्रतिमाह देय वेतन की जानकारी भी दिया जाना आवश्यक है, ताकि प्लेसमेंट कैम्प हेतु पदानुरूप युवाओं को प्रोत्साहित किया जा सके। यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।

Related Articles

Back to top button