Uncategorized

छात्रों ने देशभक्ति गीत से बांधा समां

सबका सन्देश न्यूज़ कवर्धा छत्तीसगढ़ – अभ्युदय स्कूल परिसर में 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़े जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि डॉ एके श्रीवास्तव ने ससम्मान ध्वजारोहण किया और सभी शाला परिवार ने तिरंगे झंडे को सलामी दी। शाला में कई रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीत से समां बांध दिया। जहां छात्रों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

व्यायाम के प्रदर्शन ने खूब तालियां बटोरी। ओजपूर्ण भाषण व कविता पाठ ने वातावरण को जोशीला बना दिया। डॉ श्रीवास्तव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों की शहादत को नहीं भूलना चाहिए और आजादी का मूल्य समझते हुए देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। शाला की प्राचार्या व्ही शोभा ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह सैनिक हमारी सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी लेते है उसी तरह हमें भी अच्छे नागरिक का कर्तव्य निभाना चाहिए। कार्यक्रम के अंतिम सोपान में मिठाइयां वितरित की गई।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button