छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप ने ग्राम पंचायत कोहकामेटा में विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन Chhattisgarh Handicrafts Development Board President and MLA Chandan Kashyap performed Bhoomipujan of various works in the village panchayat Kohkameta

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप ने ग्राम पंचायत कोहकामेटा में विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन
पुल बननेे से आसपास के 20 गावों को मिलेगी सुविधा-विधायक श्री कश्यप 
ग्रामीणों ने विभिन्न कार्यों की सौगात मिलेन विधायक श्री कश्यप का किया धन्यवाद 
नारायणपुर 18 फरवरी 2022 – छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने आज अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान ओरछा विकासखंड के ग्राम कोहकामेटा पहुचे। विधायक श्री कश्यप ने कोहकामेटा सहित नेडनार. कुंदला. गोमे 4 पंचायतो में पेयजल व्यवस्था हेतु पानी की टेंकर ग्राम पंचायत को सौंपे। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कोहकामेटा पंचायत भवन का शुभारंम भी किया। इसके अलावा विधायक श्री कश्यप ने बाजार शेड हेतु 5 लाख स्व सहायता समूह हेतु शेड निर्माण के लिए 4 लाख 50 हजार, उप स्वास्थ्य केंद्र विधायक निधि हॉस्टल सह हाई स्कूल व बांसिगं में 11 करोड़ लागत का पुलिया निर्माण पुलिया का भूमिपूजन किया। साथ ही जुगेम माता गुड़ी बाउंड्री वाल 200 एमटी गोदाम 7 लाख,. माता गुड़ी 10 लाख लागत का भी भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक श्री कश्यप ने उद्यानिकी क्षेत्र विस्तार अंतर्गत किसानों को सब्जी बीज मिनीकिट प्रदान किया। इस अवसर पर विधायक श्री कश्यप ने कहा कि क्षेत्र की ग्रामीणों ने बीते कई सालो से पुलिया और हॉस्टल एवं हाई स्कूल की मांग कर रहे थे। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा जानकारी देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उक्त कार्यों की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री श्री बघेल ने तत्काल स्वीकृति प्रदान की। इन्ही सभी कार्यों का आज भूमिपूजन किया गया है।
क्षेत्र के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यों की सौगात मिलेन पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं विधायक चंदन कश्यप का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिसकी बहुत अधिक आवश्कता थी, वह आज पूरा हुआ। उन्होंने विधायक श्री कश्यप को बताया कि इस पुल के बन जाने से आसपास के 10-20 गावों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, जिससे गांव का विकास होगा। इस अवसर पर सरपंच श्रीमति सावित्री नुरेटी ने बताया कि इस पुलिया के लिए पहले भी कई बार आवेदन दिए लेकिन काम नहीं हो पाया था। वर्तमान विधायक को आवेदन दिए तो तत्काल पुलिया बनाने का आश्वासन दिया और अपना वादा पूरा किया इसलिए पूरे क्षेत्र भर के लोग विधायक का आभारी रहेंगे।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष ओरछा श्रीमती मालती नरेटी, सांसद प्रतिनधि अजय देशमुख, जनपद सदस्य कलावती कोर्राम, जनपद सदस्य निर्मला उइके, सरपंच सावित्री नुरेटी के अलावा जनप्रतिनिधि श्री राजेश दीवान, जैलाल नरेटी, मैनु कमेटी, रवि देवांगन रघु मानिकपुरी, उमेश कर्मा, भारतु कुंजाम. श्यामलाल नुरेटी, साजन कोवाची, मंगतू कुंजाम, सम्पत कुमेटी, मालती नुरेटी रानू कुमेटी, मूडरा राम, कोवाची पटेल रामूराम कोवाची, उपसरपंच, लखमू राम नुरेटी, मांझी, कमलू राम नुरेटी पटेल, मोहन सिँह कोवाची, आयतु नुरेटी पुजारी, केये राम नुरेटी गायता व संजय राय, मोती उसेंडी रोशन खत्री के अलावा ग्रामीण उपस्थित थे’

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button