छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
होटल मैनेजमेंट में युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर

दुर्ग। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड केटरिंग छत्तीसगढ़ सरकार की एक संस्थान है जो होटल मैनेजमेंट से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान करती है। संस्था के द्वारा बी.एस.सी. हॉस्पीटलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फुड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फुड एण्ड बेवजरेज सर्विस तथा डिप्लोमा इन हाऊस कीपिंग पाठ्यक्रम चलाये जाते है।
जिसमें प्रवेश लेकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के युवक एवं युवतियां इस क्षेत्र में अपना स्वर्णिम भविष्य बना सकते है। कोर्स के लिए 12 वीं में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उक्त प्रशिक्षण के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। विस्तृत जानकारी के लिए आदिवासी विकास शाखा दुर्ग में संपर्क कर सकते है।