ग्रामीणों के आमंत्रण पर एसपी नारायणपुर श्री गिरिजा शंकर जायसवाल अपने टीम के साथ पहुँचे अबूझमाड़ के रायनार और मिले दर्जनों गाँव के ग्रामीणों और बच्चों से On the invitation of the villagers, SP Narayanpur Shri Girija Shankar Jaiswal reached Raynar of Abujhmad with his team and met the villagers and children of dozens of villages.

ग्रामीणों के आमंत्रण पर एसपी नारायणपुर श्री गिरिजा शंकर जायसवाल अपने टीम के साथ पहुँचे अबूझमाड़ के रायनार और मिले दर्जनों गाँव के ग्रामीणों और बच्चों से
आज दिनाँक 16.02.2022 को अबूझमाड़ के ग्रामीणों के अनुरोध पर एसपी नारायणपुर श्री गिरिजा शंकर जायसवाल रायनार पहुँचे, जहाँ उन्होंने सोनबट्टी, धनोरा, धुरी, राजपुर, तिरंगई, चमेली, पेडमापाल, मडनार, टेकानार और रायनार सहित दर्जनों गाँव के ग्रामीण, महिलाओं और बच्चों से मिले। इस दौरान लोगों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों से मिलकर चर्चा की तथा उनके समस्याओं को जानकर निराकरण के लिए आश्वासन दिया। युवाओं और बच्चों की माँग पर एसपी श्री जायसवाल ने उन्हें खेल सामग्री, ट्रेकशूट और नगद राशि वितरित किये। युवाओं की माँग पर शीघ्र ही जिला स्तर पर खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ओरछा के युवाओं और बच्चों को प्राथमिकता के साथ विशेष सुविधाएँ भी मुहैया कराया जाएगा।
श्री जायसवाल ने मित्र पुलिसिंग की ध्येय से भयमुक्त वातावरण निर्माण करने के लिए जवानों की ओर से विश्वास दिलाया तथा उन्हें बताया कि पुलिस और केंद्रीय बल के जवान आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए तैनात किए गए हैं जो आपके लिए हर स्थिति में बेहतर करने के लिये निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे। एसपी को अपने बीच पाकर स्थानीय नागरिक, महिलाएं, युवा और बच्चे अत्यंत खुश हुए।
रायनार से ग्रामीणों से मिलने के बाद श्री जायसवाल ने बरसात में नदी के बहाव में डूबने और ओरछा लोगों के मार्ग को प्रभावित करने वाली पूल पुलिया को शीघ्र ही उन्नत करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होने पिनगुड़ानाला पर बने पूल का निरीक्षण भी किया। इसदौरान एएसपी श्री नीरज चंद्राकर, एसडीओपी श्री अभिषेक पैकरा, डीएसपी श्री विनय साहू, डीएसपी श्री अनिल कुर्रे, आरआई श्री दीपक साव और थाना/केम्प प्रभारियों के साथ पीडीएस के अधिकारी भी उपस्थित रहे।