छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार का बहुप्रशिक्षित देन प्राथमिक शाला प्रधानपाठक कबीरधाम जिला में 867 प्राथमिक प्रधानपाठक की भर्ती Chhattisgarh government’s highly trained Dean Primary School Principal Recruitment of 867 Primary Head readers in Kabirdham district

 

कबीरधाम छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार का बहुप्रशिक्षित देन प्राथमिक शाला प्रधानपाठक कबीरधाम जिला में 867 प्राथमिक प्रधानपाठक की भर्ती 09 फरवरी को आदेश हुआ। जिसमें हमारे ग्राम पंचायत रबेली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय रबेली में श्रीमती मीना देवी साहू, प्रधानपाठक के रूप में पद भार ग्रहण किया गया। इस पावन बेला में विशेष रूप से बूथ प्रभारी श्री रविन्द्र (गोलू) गुप्ता, श्री मनोज जायसवाल, श्री जे आर बंजारे (CAC), श्री के एस साहू (CRC) श्री मूलचंद चंद्रवंशी, श्रीमती आभा पन्ना, श्री जयप्रकाश चंद्रवंशी, श्री जीतेन्द्र सोनवानी, श्री विनोद चंद्रवंशी आदि उपस्थित रहे।*

Related Articles

Back to top button