कवर्धाछत्तीसगढ़

जिला पंचायत सीईओ और वन मंडल अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई विदाई District Panchayat CEO and Forest Divisional Officer were presented with a memento farewell

जिला पंचायत सीईओ और वन मंडल अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर दी गई विदाई

कवर्धा, 5 फरवरी 2022। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के बाद कबीरधाम जिला पँचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के और वन मंडल अधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर का स्थानांतरण के बाद राजपत्रित अधिकारी संघ कबीरधाम द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। संघ द्वारा दोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बता दे कि तबादले के बाद जिला पंचायत सीईओ श्री विजय राम के को अम्बिकापुर नगर निगम का आयुक्त तथा श्री दिलराज प्रभाकर को खैरागढ़ का वन मण्डलाधिकारी बनाया गया है। विदाई समारोह में इन दोनों अधिकारियों ने अपना-अपना अनुभव साझा करते हुए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कबीरधाम जिला प्रशानिक अधिकारियों की पूरी टीम को बधाई और बेहतर बताया।

विदाई समारोह में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा , अपर कलेक्टर बी एस उइके , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार अग्रवाल राजपत्रित अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष आनन्द कुमार तिवारी ,उप संचालक कृषि एमडी डडसेना ,लवन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक द्वारा विदा ले रहे अधिकारियों के संदर्भ में अपने विचार रखे गए ।
कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा वन मंडल अधिकारी को अत्यंत सूझबूझ सभी विषयों की गहरी समझ रखने वाले संवेदनशील अधिकारी बताया गया वही श्री विजय दयाराम के को जिला पंचायत की योजनाओं में स्पीड से काम कर जिले को अग्रिम पंक्ति में स्थान दिलाने के लिए प्रशंसा करते हुए आगामी कार्यक्षेत्र के लिए शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया ।
श्री दिलराज प्रभाकर वन मंडल अधिकारी द्वारा जिले में अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कबीरधाम में सभी प्रमुख अधिकारियों के बीच गहरे तालमेल के वातावरण की प्रशंसा की उन्होंने बताया कि जिले में उनकी प्राथमिकता में विभागीय अमले से जुड़कर उनकी कठिनाइयों का निराकरण भी था जिससे निर्विघ्न रूप से कार्य क्षेत्र में उन्हेंअच्छा प्रदर्शन करने का अवसर मिल सकें उन्होंने जिले के प्रमुख शीर्ष अधिकारियों के साथ बिताए गए समय को भी याद किया ।
श्री विजय दयाराम के द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में पाई जाने वाली विविधता तथा यहां के लोगों में कार्य के प्रति समर्पण भाव की तारीफ करते हुए कोविड संक्रमण से बचाने वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रारम्भिक चुनौतियों एवं समाधान का जिक्र किया। उन्होंने जिला प्रशासन के सभी विभागों के साथ बेहतर समन्वय के साथ काम करने के धनात्मक माहौल को आगे के कार्यकाल हेतु उपयोगी बताया ।
कार्यक्रम में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा , अपर कलेक्टर बीएस उइके , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर इंद्रजीत वर्मन, एसडीएम कवर्धा विनय सोनी, एस.डी एम. पंडरिया श्री डाहरे डिप्टी कलेक्टर दीप्ति गोटे ,डिप्टी कलेक्टर लेखाअजगले,जिला कार्यक्रम अधिकारी आनन्द कुमार तिवारी ,श्री टंडन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग दिनेश भगोरिया कार्यपालन अभियंता जल संसाधन ,भूपेंद्र ठाकुर उप पंजीयक सहकारिता ,हरीश सक्सेना उपसंचालक समाज कल्याण , एमडी डडसेना उप संचालक कृषि ,जी पी तिवारी जिला आयुर्वेद अधिकारी ,विजय कुमार राम कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विनोज कोचे जिला पंजीयक, इरशाद मिर्जा जिला कोषालय अधिकारी,डी एल पुसाम महाप्रबंधक उद्योग

 

 ,आरएन पांडे सहायक संचालक उद्यानिकी ,राम कुमार गुप्ता प्रबंधक उद्योग, लवन सिंह कंवर सहायक प्राध्यापक, डॉ केशव ध्रुव ,श्री बिंझवार अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण ,नवींन कुमार गजीर सहायक संचालक ग्राम एवं नगर निवेश, विनोद अहिरवार सहायक संचालक सांख्यिकी , आर एस मेंहरा सहायक संचालक मत्स्य, बृजेश सोनी संदीप पटेल परियोजना अधिकारी, सहित बड़ी संख्या में उपस्थिति थी ।कार्यक्रम का संचालन डॉ सुदेश तिवारी द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button