छत्तीसगढ़

एन.एस.एस.कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र-दशरंगपुर” के शिलालेख का किया अनावरणएन.एस.एस.कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र-दशरंगपुर” के शिलालेख का किया अनावरण The inscription of “NSS Career Guidance Center-Dasrangpur” Unveiled

“एन.एस.एस.कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र-दशरंगपुर” के शिलालेख का
किया अनावरण 

कवर्धा छत्तीसगढ़

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर में संचालित “राष्ट्रीय सेवा योजना” इकाई के अंर्तगत. “एन.एस.एस. कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र दशरंगपुर” भवन में शिलालेख लगाकर, उसका पूजनकर, लक्ष्यगीत गाकर, यातायात सडक सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी संबंधी गीतों से कार्यक्रम कर विधिवत “शिलालेख का अनावरण शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी, विधायक प्रतिनिधि नवीन केशरी, एस.एम.डी.सी. सदस्य लछन्, चंद्राकर, संतोष दास वैष्णव, पूर्व जनपद सदस्य मोहन साहू, प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के कर-कमलों से किया गया ।”राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बताया कि विगत दिनों, छ.ग. रासेयो के राज्य संपर्क अधिकारी एवं पदेन उपसचिव डॉ.समरेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में, “एन.एस.एस.कैरियर मार्गदर्शन केन्द्र दशरंगपुर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया था। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति,शा.उ.मा.वि.-दशरंगपुर, “शुभारंभ” की स्मृतियों को भविष्य में संजोकर रखने के उद्देश्य से कार्यक्रम की योजना कियान्वित की है। उक्त कार्यक्रम में व्याख्याता ममता मिश्रा, अर्चना सोनी, कल्पना बावनकर, बद्री प्रसाद सोनी, तुषार सिंह, शिक्षिका संगीता साहू, दुर्गेश नंदिनी, व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास, वेदप्रकाश साहू, गोविन्द पयासी, सफाईकर्मी हरिचंद्र गंधर्व, लिपिक प्रतिमा ठाकुर, तथा गणमान्य नागरिकगण व रासेयो स्वयंसेवक उपस्थित थे. व्याख्याता रज्जीकौर चॉवला के द्वारा आभार प्रदर्शन पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।

 

प्रेस विज्ञाप्ति जारीकर्त्ता :- हेमधर साहू कार्यक्रम अधिकारी रासेयो-शाउमावि-दशरंगपुर, दुर्ग विश्वविद्यालय-छ.ग.से सम्बद्ध, मो. 9131334058

Related Articles

Back to top button