छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

कवर्धा। शा.उ.मा.शाला पोंडी में 12वी बायो के विद्यार्थी को विषय शिक्षिका ए. पांडे ने कराये प्रेक्टिकल..

कवर्धा,पोंडी। जीवन यादव। शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय पोंडी के शिक्षक शिक्षकाए दसवीं एवं बारहवीं के विद्यर्थियों के बोर्ड पेपर से पहले छात्र छात्राओं के मन मे जो बोर्ड पेपर को लेकर डर रहता है उसको दूर कर बच्चों को बोर्ड पेपर की तैयारी कराने में लग गए हैं जिससे विद्यर्थि को बोर्ड पेपर पर अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण करे और विद्यालय का नाम रोशन करे इसी विषय को लेकर
मंगलवार को विज्ञान विषय के शिक्षिका ए.पांडे मैडम के द्वार 12वी बायो के विद्यार्थियो का प्रेक्टिकल कार्य कराया गया। जिसमे विज्ञार्थियो को सोसल डिस्टेंस का पालन कराते हुए पांच पांच की संख्या में प्रेक्टिकल कार्य को कराया गया।पांडे मैडम के द्वारा विद्यार्थियो को एक एक बिंदु पर पूरी चर्चा कर समझाया गया जिससे बच्चे बिना किसी शंका के समझ पा रहे थे ए पांडे मैडम के द्वारा विद्यार्थियो को सावधानी पूर्वक प्रेक्टिकल कार्य करा कर के समझाया गया फिर विद्यार्थीयो ने स्वयं समझ के अपने हाथो से प्रेक्टिकल कार्य कर के देख रहे थे और स्वयं अपने सहपाठियों को समझा रहे थे जिससे विद्यार्थियो के मन का डर भी दूर हो रहा था। तथा सभी विद्यार्थी अंत्यंत उत्साहित दिख रहे थे। इस कार्यक्रम में खुशी शर्मा, अल्का गुप्ता,शेख माहीनूर,कविता साहू,भूमिका बघेल,सागर चंद्राकर,रामलोचन साहू,लवकेश साहू,केदार साहू,होलीराम एवम् समस्त 12वी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button