विश्व हिंदी दिवस के पर बीएसपी में ऑनलाइन कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/01/Kavi-Goshthi.jpg)
भिलाई। आजादी का अमृत महोत्सव के क्रम में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सोमवार 10 जनवरी को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई/दुर्ग स्तरीय कवि गोष्ठी का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र की मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक सुश्री निशा सोनी उपस्थित रही। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सौमिक डे, उप महाप्रबंधक संपर्क व प्रशासन एवं प्रभारी राजभाषा एवं सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई/दुर्ग ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भिलाई इस्पात संयंत्र की मुख्य महाप्रबंधक सुश्री निशा सोनी ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित समस्त कवि एवं कवियित्रीगण एवं काव्यप्रेमी समस्त प्रबुद्धजन को विश्व हिंदी दिवस हार्दिक बधाइयाँ देतु कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने सदैव ही राष्ट्र निर्माण में अपना श्रेष्ठतम योगदान दिया है। हम सभी अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान समर्पित करें, भारत की गौरव पताका संपूर्ण विश्व में सर्वोच्च क्रम में रहे और हमारी भाषा हिंदी, अखिल विश्व में प्रतिष्ठित हों, राष्ट्र के प्रबुद्ध वर्ग से उन्होंने यह आह्वान किया।
कविगोष्ठी में प्रमुख कवियों में देश के सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि आलोक शर्मा, सुश्री अनुराधा धनांक, उपमंडल अभियंता, भारत संचार निगम लिमिटेड, दुर्ग, नितिन गोस्वामी, सहायक अधीक्षक, डाक विभाग, सुश्री पारमिता महान्ति, उप महाप्रबंधक, सेल/सेट, छगन लाल नागवंशी, राजभाषा अधिकारी, फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड, सुश्री शुभ्रा सिन्हा, प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) बैंक ऑफ बड़ौदा, प्रशांत तिवारी, सेल, शाखा विक्रय कार्यालय,
ओमप्रकाश गोंदुड़े, वरिष्ठ प्रबंधक, एन.एस.पी.सी.एल., सुश्री भावना चाँदवानी, वरिष्ठ प्रबंधक, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, भिलाई इस्पात संयंत्र, संतोष पराशर, वरिष्ठ निरीक्षक निरीक्षण-सामग्री प्रबंधन ने कविता सुनाकर सभी अधिकारियों और ऑनलाईन श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिये।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन – राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया।