*हरडूवा और कॉचारी पहुंचे कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, हरडुवा को दिया विभिन्न विकास कार्यो की सौगात*

*देवकर:-* संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे कल रविवार को नगर देवकर के निकटवर्ती ग्राम हरडुवा एवं काँचरी में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।जिसमे दोनों गाँवो में स्थानीय ग्रामवासियों द्वारा मन्त्री रविन्द्र चौबे जी के आगमण पर भव्य स्वागत किया गया। जिसमे उनके साथ उनके पुत्र एवं युवा कांग्रेस नेता अविनाश चौबे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष- सन्तोष वर्मा, ज़िला पँचायत सदस्य- टीआर साहू, जनपद अध्यक्ष-दिनेश वर्मा, नगर पंचायत देवकर के अध्यक्ष प्रतिनिधि-बिहारी साहू, विधायक प्रतिनिधि-विनोद कुंजाम, साजा अध्यक्ष प्रतिनिधि- मनोज जायसवाल, सरपँच संघ अध्यक्ष- जलेश्वर सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष-ओमप्रकाश वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी- अमृतलाल गुप्ता, ईस्माइल शेख, तिजउ राम सिहोरे, एवं अन्य कार्यकर्ताओं में डॉ.पवन निषाद, रौशन अग्रवाल, खलील बेग राजू कुंजाम, अंजोर यदु, विकास राजपूत, थानसिंह लोधी, बादल लोधी, नरेश राहुल कुंजाम कुंजाम उपस्थित रहे।
*हरडुवा में विभिन्न विकास कार्यो की दी सौगात*
इस दौरान मन्त्री जी ने हरडुवा में गाँव के लोगों को संबोधित कहते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मोदी सरकार को किसान विरोधी सरकार बताकर आड़े हाथों लेते हुए राज्य कर कांग्रेस सरकार के तीन वर्षों की उपलब्धियों को गिनाया। वही हरडुवा के लोगों की मांग पर गाँव मे दो जगहों पर सीसीरोड निर्माण, हॉट बाजार निर्माण, गाँव से स्कूल तक पक्की सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति के लिए अपनी ओर से हामी भर दी। वही मंच पर हरडुवा के लोगो को कांग्रेस पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
*काँचरी में भागवत कथा पर पहंचे मन्त्री जी का हुआ भव्य स्वागत*
इस दौरान कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे हरडुवा के पश्चात निकटवर्ती अकलवारा स्थित नवीन सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र से होते हुए काँचरी में प्रस्थान हुए। जहां पर ग्रामवासियों द्वारा जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। जिसमें मंच पर पहुंचते ही मंत्री रविन्द्र चौबे में पुनः केंद्र सरकार एवं पूर्ववर्ती रमन सिंह के कार्यकाल पर कटाक्ष करते हुए तीखा प्रहार किया।उन्होंने राज्य सरकार के कार्यकाल में बचे आगामी के दो वर्षों में अनेक और महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत कराया। जिसमे किसानों के लिए समितियों में किसान कुटीर एवं किसान भवन का निर्माण कराना एवं धान के समर्थन मूल्य 2500 रुपये को बढाकर 2800 रुपये करने की बात कही।