Uncategorized

सर्दियों में लच्छा पराठा संग गर्मागरम आलू कोफ्ते का लें मजा, जानें इसकी रेसिपी Enjoy hot potato kofta with lachha paratha in winter, know its recipe

आलू कोफ्ता रेसिपी (Aloo Kofta Recipe): अगर आपको कोफ्ता खाना अच्छा लगता है तो इस बार आप वेज कोफ्ते में आलू कोफ्ता रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. यह डिश आपको एक अलग ही मजा देगी. सर्दियों के मौसम में गर्मागरम आलू कोफ्ता को आप लच्छा पराठे या पुलाव के साथ खा सकते हैं. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और यह खाने में बहुत ही टेस्टी होता है. इस बार ठंड के मौसम में खुद को गर्म करने के लिए चटपटे आलू कोफ्ते का मजा जरूर लें. आइए आपको बताते हैं इसकी आसान रेसिपी के बारे में.

 

आलू कोफ्ता बनाने के लिए सामग्री
250 ग्राम आलू
250 ग्राम प्रोसेस्ड चीज
2 टेबल स्पून कॉर्नस्टार्च
1/4 टी स्पून काली मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
4 टेबल स्पून तेल
100 ग्राम प्याज
200 ग्राम टमाटर
10 बादाम
2 तेज पत्ते
1 टी स्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
1/2 टी स्पून जीरा
1/4 टी स्पून हल्दी
1 टी स्पून धनिया पाउडर
1 कप पानी
3 टेबल स्पून लो फैट क्रीम
1/2 टी स्पून चीनी

आलू कोफ्ता बनाने की वि​धि
-आलू को उबाल कर मैश कर लें. कसा हुआ पनीर, कॉर्न स्टार्च, नमक, काली मिर्च डालें. इसे अच्छे से मिलाएं, कोफ्ते का आकार दें और तल लें. इसे एक तरफ रख दें.
-टमाटर, प्याज और बादाम को ब्लांच कर लें. इन्हें स्मूद पेस्ट में पीस लें.
-एक कढ़ाई में तेल गरम करें और तेज पत्ता और जीरा भूनें.
-टमाटर-प्याज-बादाम का पेस्ट डालें. अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छी तरह मिला लें.
-इसमें हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालें. कढ़ाई में पानी डालें और ग्रेवी में उबाल आने दें.
-चीनी, नमक, क्रीम, गरम मसाला, कसूरी मेथी डालें. इसे कुछ देर पकने दें.
-ग्रेवी तैयार होने के बाद, इसे एक सर्विंग बाउल में डालें और तले हुए आलू के कोफ्ते डालें.
-आलू के कोफ्ते तैयार हैं. इन्हें गर्मागरम परोसें

 

 

Related Articles

Back to top button