चण्डी मंदिर वार्ड में स्तनपान सप्ताह मनाया गया

दुर्ग। वार्ड तैंतीस चण्डीमंदिर के पार्षद राजकुमार वर्मा के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रो को मिलाकर विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमे सेक्टर पर्यवेक्षक दीप्ती शुक्ला उपस्थित थी। साथ ही धात्री माताओ व गर्भवती माताओ के साथ छोटे बच्चो के पालको व अन्य माहिलाओ ने भागीदारी दी पर्यवेक्षक के द्वारा उपस्थित हितग्राहियो को स्तनपान का महत्व समझाया गया और बताया गया मां का दूध बच्चो के लिये कितना फायदेमन है। ये स्तनपान बच्चो को टीका का काम करता है, रोगो से लडऩे की क्षमता बढाता है ज़न्म के तुरंत बाद एक घंटा के अंदर बच्चो को दूध पिलाना है 6 माह तक बच्चो को सिर्फ मां का ही दूध पिलाना है। स्तनपान कराने के सही तरीके शांत एंकात बैठकर मां को स्तनपान कराने की समझाइस दी साथ धात्री माताओ को ज्यादा खाने की सलाह दी व साफ सफाई के बारे मे विस्तार से बताया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी के 5 केन्द्रो के कार्यकर्ता ममता यादव लक्ष्मी साहू पार्वती यादव अंजु यादव रजनीकसार व साहियका रेखा ठाकुर नंदा यादव व स्वसहायता की माहिलाये व हितग्राही व पालकगण उपस्थित थे।