माहेश्वरी समाज का वार्षिकोत्सव समारोह मेंं हुआ अंताक्षरी प्रतियोगिता

भिलाई। माहेश्वरी समाज के आतिथ्य में 40 वां वार्षिकोत्सव समारोह के अंतर्गत आज माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता में समाज के सभी सदस्यों एवं महिला मंडल के सभी लोगो ने बहुत ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान संगीत जगत की बहुत सी नई और पुरानी यादें ताजा हो गई गीत संगीत से पूरा सदन गूंज रहा था। इस आयोजन कार्यक्रम प्रभारी नीतू जी गांधी,अंजलि जी लखोटिया ,डॉ. उमेश गांधी, गौरव भूतड़ा, शरद भूतड़ा, बहुत ही अच्छी तरीके से इस आयोजन की रूपरेखा तैयार की सभी लोगों को अंताक्षरी खेलने एवं उनके सभी राउंड में पार्टिसिपेट करने बहुत आनंद आया सब लोगों ने खूब इंजॉय किया।
माहेश्वरी युवा संगठन की ओर से सभी प्रभारियों एवं इस आयोजन की जज माधुरी जी भूतड़ा एवं सौ. सुमन जी गुप्ता, और सभी प्रतिभागी जिन्होंने आज यहां आकर इस आयोजन को सफल बनाया और हमारी ऑडियंस जिनकी शानदार उपस्थिति में यह आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन के सह संयोजक मुकेश राठी द्वारा दी गई।