*सरदा में अवैध शराब, गांजा के बाद अब सट्टेबाजी की दस्तक, क्षेत्र की युवाओं को बिगाड़ने सटोरिये हुए सक्रिय*
*बेमेतरा/बेरला:-* पुलिस मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित बहुचर्चित ग्राम सरदा अब जिम्मेदार अफसरो की मेहरबानी से सटोरियो के लिए मुफीद व हॉटस्पॉट अड्डा बनने लगा है।जिसमे पूरे ज़िलेभर में अवैध कच्ची शराब एवं अन्तर्ज़िला गांजा तस्करी के लिए कुख्यात सरदा गाँव मे अब सटोरिये भी अपनी जाल व नेटवर्क फैलाने लगे है। जिसमे अफसरो की भूमिका भी संदेहास्पद नज़र आ रहा है। गौरतलब हो कि शासन-प्रशासन द्वारा लगातार सट्टेबाजी-जुएबाज़ी एवं शराब-गांजा पर सख्त कार्यवाही के लिए दिशानिर्देश जारी है। इसके बावजूद ज़िला पुलिस अंतर्गत बेरला अनुविभाग के स्थानीय थाना क्षेत्र में सट्टेबाजी की चस्का आम नागरिकों के लिए काफी परेशानी का सबब बन रहा है। बताया जा रहा है कि सरदा सेक्टर से बड़े स्तर पर सट्टेबाजी कर ज़िला स्तर के शासन-प्रशासन को कार्यवाही के लिये ललकारा जा रहा है, जिसके बावजूद अभी तक कार्यवाही नही हो पाई है। बल्कि पूरी संरक्षणता के साथ गैरकानूनी कारोबार को पनपाने में कुछ जिम्मेदार अफसरो का हाथ नज़र आ रहा है, जो चंद पैसों की आड़ में क्षेत्र की छवि एवं वातावरण से खिलवाड़ कर रहा है। जिस पर जिम्मेदार वर्ग को ध्यान देने कज सख्त जरूरत है।ज्ञात हो कि सट्टेबाजी के खेल में युवा पीढ़ी ज्यादा प्रभावित होती है, जिसमे शिकार युवा सट्टेबाजी के लत में अपनी ज़िंदगी से खिलवाड़ कर डालते है। वही खुफिया सूत्रों के मुताबिक सरदा में रोजाना लाखो रुपये का दांव खुलेआम सटोरियो द्वारा खाईवाल के माध्यम से खेला जा रहा रहा है। जिसके एवज में संरक्षणकर्ताओं को करीब एक से डेढ़ लाख रुपये की मोटी रकम खाईवाल द्वारा उपहार के तौर पर प्रदान की जा रही है। लिहाजा सरदा के उभरते सटोरियो के हौसले बुंलन्द है औऱ वही कार्यवाही करने में ऑफिसर बचते नज़र आ रहे है। जो कि पुलिस विभाग के लिए चुनौती के साथ आमजनों के लिए काफी चिंताजनक बनते जा रहा है।