दैनिक राशिफल

21 दिसंबर क्या कहते है आपके सितारे

मेष-मन प्रसन्‍न रहेगा। संतान पक्ष से कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम में कोई अच्‍छा अध्‍याय जुड़ सकता है। व्‍यवसायिक लाभ तो है, स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक ठाक है। सूर्यदेव को जल देते रहें

वृषभ-नौकरी-चाकरी में बढ़ोत्‍तरी के संकेत हैं। नई नौकरी लग सकती है। व्‍यापार में तरक्‍की कर सकते हैं। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार अच्‍छा है। मां काली की अराधना करते रहें।

मिथुन-धार्मिक बने रहेंगे। धर्म कर्म में भाग लेंगे। मन एक सकारात्‍मक स्थिति में बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें। मसूर की दाल किसी को दान दें या बजरंग बली के मंदिर में अर्पित करें।

कर्क-स्थिति अभी थोड़ी विपरीत चल रही है। किसी नए काम की शुरुआत नहीं करें। जैसा चल रहा है चलने दें। शारीरिक स्थिति में कोई रिस्‍क न लें। प्रेम,व्‍यापार सही चल रहा है। बजरंग बली की शरण में बने रहें। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

सिंह-नए रोजगार की शुरुआत की स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य भी पहले से सुधार में हो गया। बस संतान और प्रेम पर ध्‍यान रखें। सूर्यदेव को जल देते रहें। पीली वस्‍तु अपने पास रखें। पीले वस्त्र भी पहन सकते हैं आप।

कन्‍या-इस समय जितना ध्‍यान अध्‍ययन में लगाएंगे उतना अच्‍छा होगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति का योग बन रहा है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम बेहतर स्थिति में जाता हुआ दिख रहा है। व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-लेखकों,कवियों के लिए अच्‍छा समय चल रहा है। कला के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम बदलाव की स्थिति में जाता हुआ दिखाई पड़ रहा है। व्‍यापार रुक-रुक कर चलेगा। चने की दाल किसी गरीब को दान करें।

वृश्चिक-मां के स्‍वास्‍थ्‍य और अपने रक्‍तचाप पर ध्‍यान दें। भौतिक सुख-संपदा की खरीदारी हो सकती है। प्रेम मध्‍यम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार ठीक-ठाक चल रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

धनु-स्थिति ठीक चल रही है। बहुत सारे लोग कंधे से कंधा मिलाकर आपका साथ देंगे। इस वजह से आप रोजगार के क्षेत्र में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-बस आपको दो चीजों पर ध्‍यान देना है। एक-कहीं भी अभी रुपए-पैसे न दें, फंस सकता है। दूसरे-कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। वाणी पर नियंत्रण रखें। बाकी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा चल रहा है आपका। भगवान शिव का जलाभिषेक करते रहें।

कुंभ-जो भी काम करना चाहते उसे आज शाम तक निपटा लें। कल पर न छोड़ें। प्रेम अच्‍छा चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी आप सही चल रहे हैं। अभी भाग्‍य पर भरोसा नहीं करके तार्किक होकर चलें। रिस्‍क न लें। मां काली की अराधना करते रहें।

मीन-अज्ञात भय को अपने ऊपर हावी न होने दें। स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार की स्थिति बहुत जल्‍द बहुत अच्‍छी होने वाली है। उस मोड में आप आ चुके हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Related Articles

Back to top button