छत्तीसगढ़

केशकाल के टाटामरी में 17 दिसम्बर से 19 तक पैरा मोटर से आसमानी सैर का सपना रह गया अधूरा

पैरामोटर उडान उतरने की जगह पर्याप्त न होने पर पैरा मोटर की कार्यक्रम रद्द – विभाग

केशकाल। केशकाल का मशहूर पर्यावरण व पर्यटन के नाम से ख्याती टाटामारी इन दिनों दूर दराज से पर्यटको व दर्शकों को टाटामारी के ओर आकर्षित करने के साथ पर्यटक व पहॅुचने वाले सैलानियों को यहां के मनोरजन दृश्य का हवाई यात्रा कर घूमकर उपर से सुन्दर मनोरम दृश्य को देखने व पर्यटकों को टाटामारी केशकाल के ओर भविष्य में अधिक आकर्षित करने के उदेश्य से जिला प्रशासन जिला कोण्डागांव का विशेष पहल पर दिनांक 17, 18, 19 दिसम्बर 2021 से तीन दिवसीसय पैरा मोटर के माध्यम से पंजीकृत सैलानियों को अधिक से अधिक मनोरंजन उठाने के उद्देश्य से टाटामारी में पैरामोटर से आसमान से यहां के हरे भरे जंगल व घाटी मनोरम दृश्य को करीब से देखने का तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। किन्तु कार्यक्रम का शुरूवाती दिन 17 दिसम्बर को जिला कोण्डागांव से भेजा गया पैरामोटर की सैर करना लोगों के सुनहरे सपनो पर उस समय विराम लगने का जानकारी वन विभागीय अधिकारी सूत्र केशकाल से प्राप्त हुआ है, तथा प्रथम दिन बस्तर की संस्कृति आदिवासी लोक नृत्य नृतक दलों पर रात्रि प्रस्तुत किया गया है, जिसका पर्यटकों ने भरपूर आंनद उठाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टाटामारी से आसमानी सैर करने वाला पैरा मोटर के उठने व उतरने का पर्याप्त जगह के अभाव में सैलानियों को उन सपनो पर विराम लगने के साथ पैरा मोटर की कार्यक्रम निरस्त होने के चलते पर्यटकों व सैलानियों में काभी निराश व दुःखी होने का जानकारी है। अगर यहां पर्याप्त स्थान नहीं है, तो जिला प्रशासन यहां मशनरी को केशकाल में क्यो भेजा गया है, इस पर चर्चाओं का बाजार गरम है।

✍ के शशिधरण

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button