*राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत प्राप्त हुए 17233 आवेदन*
*(दावा आपत्ति के लिए 24 दिसम्बर की तिथि निर्धारित)*
बेमेतरा:- राज्य सरकार द्वारा भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए प्रारंभ की गई राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत जिले में 01 सितम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक कुल 17233 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें जनपद पंचायत बेमेतरा अंतर्गत कुल 4853, बेरला 3811, साजा 4969 एवं नवागढ़ अंतर्गत 3600 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों के पंजीयन का कार्य जनपद पंचायत स्तर पर किया गया एवं पंजीयन पश्चात आवेदनों का परीक्षण संबंधित तहसीलदार के माध्यम से किया गया। इनमें प्रारंभिक रूप से कुल 15170 हितग्राहियों को पात्र पाया गया।
तहसीलदार द्वारा सत्यापित आवेदकों की ग्राम पंचायतवार सूची जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों में प्रेषित की गई है। सत्यापित सूची पर दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु ग्रामसभा के समक्ष सूची प्रस्तुत की जावेगी। ग्राम सभा में प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात संशोधित सूची को पोर्टल में अद्यतन किया जायेगा। दावा आपत्ति प्राप्त करने एवं उनके निराकरण हेतु 24 दिसम्बर 2021 तक की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इसके पश्चात 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2021 तक दावा आपत्ति के निराकरण उपरांत अंतिम रूप से तैयार यथा संशोधित सूची को पोर्टल में अद्यतन किया जावेगा। पोर्टल में अद्यतन कार्य पूर्ण होने के उपरांत जिला कलेक्टर द्वारा अंतिम सत्यापित सूची का प्रकाशन 01 जनवरी 2022 को किया जावेगा।