*कोल्ड चैन हेन्डलर्स का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित*
बेमेतरा:- स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत आज सोमवार को जिला टीकाकरण अधिकारी के अध्यक्षता में यू.एन.डी.पी. के सहयोग से जिले के समस्त कोल्ड चैन हेन्डलरों का प्रशिक्षण कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रशिक्षण सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
उक्त प्रशिक्षण में नियमित टीकाकरण अंतर्गत प्रदान की जाने वाली समस्त वैक्सीन के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान दी गई। साथ ही टीकाकरण अंतर्गत वैक्सीन एवं लॉजिस्टिक की ऑनलाईन एन्ट्री ईविन के नये वर्जन के माध्यम से किये जाने हेतु बेमेतरा जिले के समस्त विकासखण्ड के कोल्ड चैन पाईन्टों में पदस्थ कोल्ड चैन हेन्डलर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार घोष, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री लता बंजारे, यू.एन.डी.पी. के प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉ. तनु प्रिया, श्री सतीश कुमार सेन व्ही.सी.सी.एम., श्री देवेन्द्र कुमार नामदेव सचिवीय सहायक टीकाकरण, श्री लक्ष्मण देवांगन कोल्ड चैन टेक्निशियन एवं श्री देवेन्द्र नामदेव जिला वैक्सीन स्टोर प्रबंधक उपस्थित थे।