सपा नेता अबू आजमी का BJP पर निशाना, कहा- नाकारा सरकारें करती हैं हिंदू-मुस्लिम की बात SP leader Abu Azmi’s target on BJP, said- inefficient governments talk about Hindu-Muslim
गोंडा. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) नजदीक आने के साथ ही यहां की सियासत अब गरमा गई है. ऐसे में सभी दलों के नेता सक्रिय हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद अबू आसिम आजमी (Abu Azmi) सपा की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) लेकर गोंडा पहुंचे, जहां उनका जगह-जगह स्वागत हुआ और शहर से लेकर गांव तक उन्होंने तमाम जनसभाओं को संबोधित किया. आजमी नें शहर के कई नुक्कड़ और चौराहों पर समाजवादी पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं कटरा बाजार, सदर गौरा विधानसभा क्षेत्र में अबू आजमी भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर जमकर बरसे.अबू आजमी ने भाजपा सरकार को धर्म की राजनीति करने वाली पार्टी बताया तो वहीं यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की बनाई हुई खिचड़ी भाजपाई खा रहे हैं. मंच से उन्होंने मोदी और योगी सरकार को देश और प्रदेश को धर्म और जाति में बांटने वाली सरकारी बताया. आजमी ने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नाकारा सरकारें ही हिंदू-मुस्लिम की बात करती हैं.जिन्ना ने बंटवारा करके हिन्दू-मुस्लिम एकता को खत्म कर दिया
जिन्ना के मामले पर अबू आजमी ने साफ किया कि देश का बंटवारा करके जिन्ना ने हिंदू-मुस्लिम एकता को खत्म कर दिया था. भारत देश में कोई भी मुस्लिम जिन्ना का समर्थक नहीं है और भाजपा एक बार फिर हिंदू मुस्लिम की बात कर सत्ता में आना चाहती हैं.समाजवादी पार्टी की तारीफ करते हुए अबू आजमी ने कहा कि समाज के हर तबके का सपा ने विकास किया था और जो सरकारें धर्म और मजहब के नाम पर चुनाव लड़ती हैं उनको समाज में जगह नहीं होनी चाहिए. आजमी ने कहा कि सपा की नीतियों से प्रभावित होकर हर पार्टी के लोग सपा में शामिल हो रहे हैं और सपा में आने के लिए नेताओं की होड़ लगी है. परिवर्तन यात्रा लेकर गोंडा पहुंचे अबू आजमी ने कहा की इस बार समाजवादी पार्टी ही सत्ता में आएगी जनता धर्म की राजनीति करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी.