Crime

महिला को तंग करने का उसने गजब लेकिन शर्मनाक तरीका, पढ़े पूरी खबर

चरखी दादरी (हरियाणा) : महिला को तंग करने का उसने गजब लेकिन शर्मनाक तरीका निकाला था. वह सामने तो नहीं आता लेकिन महिला जहां रोज गोबर डालने जाती, वहां उससे पहले वह जमीन पर उसके लिए अपशब्द लिखकर चला जाता था.

रोज-रोज के इस किस्से से तंग महिला ने अपने पति को बताया. उसने भी इस शरारती को पकड़ने की ठानी. महिला के जाने से पहले ही वह पास में छिपकर बैठ गया. जब एक युवक आया और वहां जमीन पर लिखने लगा तो उसने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस संबंध में पुलिस में की गई शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि कमोद रोड पर बणी में ग्रामीण गोबर डालते हैं. उसकी पत्नी भी वहां गोबर-कचरा डालने जाती है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी कुरड़ी के पास प्रतिदिन जमीन पर उसकी पत्नी को अपशब्द लिखे मिलते थे. पहले तो उसने नजर अंदाज किया. लेकिन यह जब रोज होने लगा तो उसने इसकी जानकारी उसे दी.

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद वह कुरड़ी के समीप छिपकर बैठ गया और अपशब्द लिखने वाले का इंतजार करने लगा. महिला के पति ने बताया कि कुछ देर बाद एक युवक वहां आया और उनकी कुरड़ी के समीप बैठकर जमीन पर कुछ लिखने लगा. तभी उसने युवक को उसने दबोच लिया. युवक ने उसके साथ मारपीट भी की और घटना का जिक्र कहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में युवक के खिलाफ धारा 323, 506 और 509 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button