Uncategorized
शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर कांग्रेस जनों ने दी श्रद्धांजलि

जांजगीर -शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जांजगीर नैला के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ महतारी के शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय कचहरी चौक के शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की गई। उनके योगदान और व्यक्तित्व को याद किया गया। पुष्पांजली कार्यक्रम में विशेष रूप से रफीक सिद्दीकी, देवेश कुमार सिंह, रमेश पैगवार, विवेक सिंह सिसोदिया, शिशिर द्विवेदी, अजीत सिंह राणा, अनिल राठौर, परमेश्वर निर्मले, महेश्वर लदेर, संतोष बबाई, गिरधारी यादव, हरप्रसाद साहू, हीरा उपाध्याय, मुजीब खान, नजीर अहमद, नरेंद्र करियारे, गुड्डू पठान, ब्रजेश सिंह, आकाश तिवारी, जितेंद्र दिनकर, विकास गोपाल, प्रतीक पांडेय, सुमित यादव, विक्की कहरा, मुकेश केसी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।