छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांकेर प्रवास के दौरान दिनंाक-28.01.2021 को जिला खनिज न्यास निधि वार्षिक कार्य योजना

कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कांकेर प्रवास के दौरान दिनंाक-28.01.2021 को जिला खनिज न्यास निधि वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2020-21 अन्तर्गत प्रस्ताव में से माननीय शिशुपाल शोरी संसदीय सचिव छ.ग. शासन एवं विधायक कांकेर के प्रयासों से निम्नांकित कार्यों को स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिसमें 2.0 मी. स्पान पुलिया निर्माण कार्य तालाब के पास माकड़ीखूना कांकेर राशि 4.60000 रू, 4.0मी. स्पान पुलिया निर्माण कार्य मनकेसरी से गौठान पहुंच मार्ग पर मनकेसरी कांकेर 9.60000 रू, 3.0 मी. स्पान पुलिया निर्माण कार्य आमाझोला से गुफे मार्ग पर ईच्छापुर कांकेर राशि 5.20000 रू., 4.00 मी. भर्रीपारा से बड़ेपारा मार्ग पर छिंदखड़क बांसपत्तर नरहरपुर राशि 7.00000 रू, 2.0 मी. स्पान पुलिया निर्माण कार्य अभनपुर से शीतला मार्ग पर अभनपुर नरहरपुर राशि 5.00000 रू, 3.0 मी. पुलिया निर्माण कार्य लारगांव मरकाटोला से शिव मंदिर मार्ग पर मरकाटोला नरहरपुर राशि 7.50000 रू., 3.0 मी. स्पान पुलिया निर्माण कार्य बाबू साल्हेटोला से आवास पारा मार्ग पर बाबूसाल्हटोला नरहरपुर राशि 7.50000 रू., 1.50 मी. पुलिया निर्माण कार्य टिकरापारा उमरादाह से बनसागर मार्ग पर उमरादाह नरहरपुर राशि 2.95000 रू, 2.0 मी. पुलिया निर्माण कार्य कोचवाही से मासूलपानी मार्ग पर कोचवाही नरहरपुर राशि 5.00000 रू, 4.0 मी. स्पान पुलिया निर्माण कार्य नगरी मैन रोड से गहरीनबंाधा पहुंच मार्ग आर.डी. 1 कि.मी. पर गहरीनबांधा घोटियावाही नरहरपुर राशि 8.50000 रू, पुलिया निर्माण कार्य प्रा.स्वा.केन्द्र सुरेली कोरेठा से सुरेली पहुंच मार्ग पर सुरेली कांकेर राशि 5.00000 रू., मानिकपुर में बस्ती से गौठान तक मरम्मत एवं मुरर्मीकरण कार्य मानिकपुर नरहरपुर रशि 5.00000 रू., सरंगपाल गोेठान में समतलीकरण कार्य सरंगपाल कांकेर राशि 5.00000 रू. की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा की गई है । उपरोक्त जानकारी विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है ।

Related Articles

Back to top button