छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
छावनी के पानी टंकी में मिली छात्र की लाश,हत्या की आशंका
भिलाईं। निगम क्षेत्र के छावनी वार्ड 28 पानी टंकी में आज एक युवक की लाश मिलने से हडक़म्प मच गया। मृतक का नाम सूरज शिंदे बताया जा रहा है जो कक्षा दसवीं का छात्र है। मृतक बिजली नगर निवासी है जो कि पिछले दो दिनों से लापता था। फिलहाल जामुल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जामुल टीआई धर्मानंद शुक्ल ने बताया कि छात्र की गुमशुदगी रिपोर्ट की आधार पर तलाश शुरू की गई थी। मृतक छात्र के गले और हाथ में कटने के निशान मिले हैं जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है। छात्र के शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।