छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खुली शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन


भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, साँस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में खुली शतरंज प्रतियोगिता-2019 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता एसएसएस, सेक्टर-7 में संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित की जायेगी जिसमें सभी वर्ग के पुरूष एवं महिला प्रतिभागी भाग लेने के पात्र होंगे। इच्छुक प्रतिभागी खिलाड़ी कार्यालयीन समय में क्रीड़ा, साँंस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँं विभाग के कार्यालय बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4 में अपना नाम दर्ज करा सकते हंै तथा श्री अलंकार भिवगड़़ेे (मोबाइल नम्बर-9407981054), सचिव, बीएसपी शतरंज क्लब सेक्टर-1 के पास 06 अगस्त, 2019 से 08 अगस्त, 2019 तक संध्या 6.00 बजे से 7.30 बजे तक पंजीयन करा सकते हंै।
यह भी देखें




