Uncategorized

*दुर्ग रेंज के नवीन पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी.पाल ने बेमेतरा का दौरा कर ज़िला के पुलिस अफसरों के साथ थानेदारों-चौकीदारों की ली औपचारिक बैठक*

*(ज़िलेभर में महिलाओं व बच्चों से संबंधित मामलों एवं थाना/चौकी में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध का जल्द निराकरण करने दिए निर्देश। कम्यूनिटी पुलिसिंग बढ़ाने पर दिया जोर, साथ ही आम जनता के समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिले में जनदर्शन लगाने के दिए निर्देश)*

*बेमेतरा:-* मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कल 16 नवम्बर को पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) दुर्ग रेंज-ओ.पी.पाल (भारतीय पुलिस सेवा) के द्वारा जिला बेमेतरा भ्रमण के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारियो, थाना- चौकी के प्रभारियो की बैठक ली गई। जिसमें जिले के नागरिकों के समस्याओं के निराकरण हेतु जनदर्शन का कार्यक्रम घोषित करने एवं जनदर्शन से पहले प्रचार-प्रसार करने निर्देश दिए। बेमेतरा जिले के थाना-चौकी में पंजीबद्ध अपराधों खासकर महिलाओं व बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पंजीबद्ध मामलों की गंभीरता व संवेदनशीलता के आधार पर निराकरण करने तथा अवैध शराब बिक्री, अवैध मादक पदार्थ गांजा, जुआ, सट्टा, नशीली दवा पर नियंत्रण करने, असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, लंबित अपराधो, मर्ग, गुम इंसान, लंबित शिकायतो का शीघ्र निकाल करने तथा समस्त स्टाफ को डियुटी के दौरान निर्धारित साफ सुथरी वर्दी धारण करने तथा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए थाना प्रभारी व विवेचको और आरक्षकों को संवेदनशील बनाने तथा कार्यवाही में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नही बरतने, थाना-चौकी में पंजीबद्ध चिटफंड कंपनी के विरूद्ध अपराध का जल्द से जल्द निकाल करने निर्देश दिये।उन्होंने थाना में आने वाले फरियादियों की शिकायत अथवा समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनकर त्वरित कार्यवाही करने, महिलाओं एवं बच्चों के आने-जाने वाले ऐसे स्थान जो सुनसान हो उन स्थानों पर पेट्रोलिंग करने एवं ड्यूटी आने एवं वापस लौटते के दौरान संदिग्धों पर पैनी नजर रखने, निगरानी बदमाश, माफी एवं गुण्डा बदमाशो की चेकिंग कराने एवं अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसमे आम जनता से पुलिस का बेहतर संबंध बनाने, थाना-चौकी क्षेत्र में हो रहे अपराधो के नियंत्रण हेतु मुखबिरी व सूत्रों को बनाये रखने व थाना क्षेत्रो में लगातार पेट्रोलिंग करने, पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये आम जनता से संयमित व्यवहार करने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, सायबर अपराधों व एटीएम फ्राड के संबंध में ग्रामो, स्कूल-कालेजो में जागरूकता अभियान चलाने, सोशल एक्टीविटी में पुलिस विभाग का सक्रिय रहने व आम जनता में पुलिस विभाग का विश्वास बढ़ाने, अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारी के वेलफेयर का विशेष ध्यान रखते हुये सहयोग करने, सप्ताहिक अवकाश के संबंध में रोस्टर तैयार कर अवकाश दिये जाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- अरविंद कुजुर, अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा/पंकज पटेल, डीएसपी- रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला-तेजराम पटेल, डीएसपी- कमल नारायण शर्मा एवं रक्षित निरीक्षक- संजय सुर्यवंशी एवं समस्त थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button