अखिलेश के गढ़ में कल दहाड़ेंगे अमित शाह और CM योगी Amit Shah and CM Yogi will roar in Akhilesh’s stronghold tomorrow

आजमगढ़. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में अब बीजेपी बड़ा हमला करने जा रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान वे दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. माना जा रहा है कि दोनों ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का ये दौरा आगामी चुनावों को देखते हुए काफी अहम है. आजमगढ़ में बनने वाले राज्य विश्वविद्यालय का शाह और सीएम योगी शिलान्यास करेंगे. इसे बाद वे आजमबांध में जनसभा को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटने की संभावना है.
वहीं अब जनसभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जनसभा को लेकर पुलिस ने भी पूरी ताकत लगा दी है और आस-पास के जिलों से भी पुलिस फोर्स व अधिकारियों को आजमगढ़ तैनात किया गया है. इस दौरान पुलिस, पीएसी के साथ्ज्ञ ही दो कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स भी जनसभा स्थल पर तैनात रहेगी.
1.85 अरब से तैयार होगा विश्वविद्यालय
केंद्रीय गृहमंत्री शाह और सीएम योगी जिस विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे हैं उसको बनाने की लागत करीब 1.85 अरब रुपये आएगी. आजमगढ़ जिले से करीब 16 किलोमीटर दूर आजमबांध पर इसका निर्माण किया जा रहा है. इसके पास ही जनसभा का भी आयोजन किया जाएगा. यहां तक आने के लिए सड़क मार्ग, स्थल पर बैरिकेडिंग और मंच बनकर तैयार है. अनुमान के अनुसार एक लाख लोगों से अधिक इस दौरान उपस्थित होंगे.
चाक चौबंद सुरक्षा
वहीं कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था फूलप्रूफ की गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को भी पूरे दिन सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ किया और पॉइंटवार जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के जनसभा को लेकर सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. गैर जनपद से मांगी गई फोर्स भी उपलब्ध हो गई है. इसके साथ पीएसी की दो कम्पनी और आरएएफ की दो कम्पनीयां भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई हैं. जनसभा में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था दुरूस्त कर दी है. व्यस्त रूटों की जानकारी दो दिन पहले से आमजन को दे दी गई है.