
कवर्धा,बोड़ला। ग्राम मिनमिनिया मैदान मे संचालित सेवा सहकारी समिति पं क्र 925 के परिसर मे बाजार शेड निर्माण पर रोक लगाने ग्रामवासीयो के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया गया ज्ञात हो की उक्त स्थान पर ग्रामवासीयो के द्वारा उक्त स्थान पर सामाजिक धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिए उपयोग किया जाता है तथा उक्त स्थान के अलावा ग्राम मे अन्य स्थान नही है जहा उपयोग किया जा सके।ज्ञापन देने जे डी मानिकपुरी,प्रहलाद पटेल,बिहारी पटेल ,जलेश्वर वैष्णव,फुलेश पटेल ,ग्रामवासी एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।
आवेदन