छत्तीसगढ़

त्योहारी सीजन में रायपुर के मोबाइल बाजार में मची धूम, छह हजार तक का कैशबक

रायपुर छत्तीसगढ़
छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में त्‍योहारी सीजन को लेकर बाजार गुलजार हो गए हैं। कारोबारी ग्राहकाें को लुभाने के लिए आफरों की बरसात कर रहे हैं। अगर आप इन त्योहारों में नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है और बजट की समस्या है तो मोबाइल कंपनियां आपके लिए अनोखा आफर लेकर आई हैं। एक दिग्गज मोबाइल कंपनी द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन पर छह हजार रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है।

 

 

 

 

इसके साथ ही अपग्रेडेशन व मोबाइल टूटने पर भी अनोखा आफर है। बताया जा रहा है कि स्क्रीन टूटने पर आफर के तहत बदला भी जाएगा। मोबाइल कंपनी द्वारा दिए जाने वाले इन आफरों के तहत कुछ प्रमुख कंपनियों के 12 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन लेने पर सीधे-सीधे छह हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा
बताया जा रहा है कि आफर के तहत 150 से अधिक स्मार्टफोन लिस्टेड किए गए है। इसके साथ ही मोबाइल संस्थानों द्वारा भी उपहार योजना शुरू किया गया है, जिसके तहत भी ग्राहक काफी फायदा उठा सकते हैं। कारोबारी जितेन्द्र माखीजा ने बताया कि सभी आफर उपभोक्ताओं के फायदे के लिए है और काफी पसंद किए जा रहे है।

मोबाइल कारोबारियों से मिली जानकारी के कुछ महंगे स्मार्टफोन पर तो उपभोक्ताओं को 10 हजार रुपये तक का कैशबैक आफर दिया जा रहा है।

इस प्रकार से मिलेगा कैशबैक

 

 

कैशबैक का फायदा लेने के लिए ग्राहक को उस मोबाइल कंपनी का 249 रुपये का रिचार्ज पैक 36 महीनों तक कराना होगा। इसके बाद दो भागों में ग्राहकों को कैशबैक मिलेगा। पहली किस्त दो हजार रुपये 18 माह के बाद और दूसरी किस्त चार हजार रुपये 36 माह बाद मिलेगी।
टूटने पर फ्री स्क्रीन बदले जाएंगे

 

इस आफर का फायदा उठाने वाले ग्राहक को स्क्रीन टूटने पर उसे मुफ्त में बदलने का फायदा मिलेगा। यह 4800 रुपये का अतिरिक्त फायदा कराता है।

Related Articles

Back to top button