छत्तीसगढ़ बूँद वेलफेयर सोसायटी की हुई बैठक में लिया गया निर्णय

दुर्ग। छत्तीसगढ़ बूँद वेलफेयर सोसायटी, भिलाई की महत्वपूर्ण बैठक आज दिनाक 14/10/2021 दिन गुरुवार को इंडियन कॉफी हॉउस सुपेला भिलाई में सम्पन हुआ जहां आगामी 7 नवम्बर दिन रविवार,जाट भवन सेक्टर 5 भिलाई में एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा जा रहा है। जिसमे विगत द कोरोना काल के समय में लोगो ने आम जन तक अपनी मदद पहुँचाया एवं मदद की एवं उन समस्त साथियो का जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र के साथ,और जिला प्रशासन के उन समस्त लोगों का जिन्होंने प्रशासन के स्तर पर लोगो की मदद की ऐसे लोगो की सम्मान के लिए 7 नवम्बर को होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा हेतु एक बैठक आहूत की गई जिसमे आगामी कार्यक्रमों में उपस्थिति देने व कार्यक्रम को सफल व संचालन करने की जिम्मेदारी तय करने हेतु बैठक आयोजन किया गया
जिसमे बूँद वेलफेयर सोसायटी के जिम्मेदार सदस्यों ने अपनी उपस्थिति प्रदान की जिसमे सर्व शेख हुसैन तन्हा ,मो. शरीफ खान ,जहांगीर खान , शब्बीर अहमद , सफीना ,गुरुदीप सिंह , सिमोन ,विनीता पॉल शमशाद बेगम ,रुखसार शेख ,हासिम खान , माशुक़ हुसैन ,जफऱ कुरैशी ,रेशमा खातून ,मो.इमरान ,मदीना वली ,हसमत खान ,शेख प्यारे , बेनहूर सहित बूँद वेलफेयर सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।