Uncategorized

*कलेक्टर ने लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश* *(01 नवम्बर को जिला स्तर पर राज्योत्सव का आयोजन)*

बेमेतरा:- कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने कल मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 01 नवम्बर को जिला स्तर पर भी राज्योत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्षनी एवं स्टॉल लगाया जाएगा। बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैंदान में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिलाधीष ने विभागीय अधिकारियों को राज्योत्वसव की तैयारी प्रारंभ करने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी मैदानी क्षेत्र के भ्रमण कर सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ वास्तविक एवं जरुरतमंद लोगों को मिले इस दिशा मे अधिकारी कार्य करें। कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना के पंजीयन कार्य की जानकारी ली जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को संबल प्रदान करने के लिए 6 हजार रूपये सालाना अनुदान सहायता प्रदान की जायेगी। इसके तहत पंजीयन एवं आवेदन लेने का कार्य जिले में 30 नवम्बर 2021 तक किया जायेगा। संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव के पास आवेदन जमा कराना होगा। जिलाधीश ने अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर पात्रता अनुसार इसका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इन प्रकरणों के निराकरण मे मानवीय सहानुभुति बरती जाय। जिलाधीश ने निवेशकों से चिटफण्ड कम्पनी के आवेदन की जानकारी ली। अवेदनों को ऑनलाईन दर्ज किये जाने की कार्यवाही जारी है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले मे टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 अक्टूबर तक जिले मे प्रथम एवं द्वितीय खुराक 04 लाख 57 हजार 689 टीकाकरण किया गया है।

जिलाधीश ने इसके अलावा गोधन न्याय योजना, वर्मी कम्पोस्ट खाद के उत्पादन एवं विक्रय, चारागाह, बारदाना की उपलब्धता, जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सचिवालय जनचौपाल, संभागायुक्त कार्यालय जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ (पी. जी. एन.) से प्राप्त पत्रों का विभागवार जानकारी लेकर उनका त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक मे जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती लीना कमलेश मण्डावी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा धनराज मरकाम, बेरला संदीप ठाकुर, नवागढ़ विश्वास राव मस्के, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी, हीरा गवर्ना, विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button