छत्तीसगढ़

पुलिस कोचियों पर मेहरबान और आम शराब प्रेमी को कर रही हैं परेशान

पुलिस कोचियों पर मेहरबान और आम शराब प्रेमी को कर रही हैं परेशान

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ देवेंद्र गोरले डोंगरगढ़- से 8 किलोमीटर दूर बेलगांव में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान में इन दिनों पुलिस की माँ और मौसी वाली कार्यप्रणाली देखने को मिल रही हैं जिससे आम शराब प्रेमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलगांव भट्टी में आम शराब प्रेमी से ज्याद

कोचिया लाईन में लगे रहते हैं और उनकी लाईन सुबह से लेकर शाम तक लगी रहती हैं जिसके चलते आम शराब प्रेमी को शराब आसानी से उपलब्ध नहीं हो पाती। यही नहीं कोचियों को रोजाना बड़ी मात्रा में शराब दी जा रही हैं लेकिन आम शराब प्रेमियों को निर्धारित मात्रा में ही शराब दी जा रही हैं इसके बावजूद कोचियों पर निगाहें करम करते हुए आम शराब प्रेमियों के ऊपर आबकारी एक्ट के तहत

 

अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है और जो जेब भारी कर देता है उसे छोड़ दिया जाता हैं। विधानसभा चुनाव में पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई पार्टी पुराने ढर्रे पर चल रही है और पुलिस व आबकारी विभाग की देखरेख में खुलेआम शराब बेची जा रही हैं ।

चित भी मेरी पट भी मेरी- आप सभी लोगों ने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी कि कुछ लोग होते है जो हर चीज पर अपनी मर्जी चलाना चाहते हैं जो सही को गलत और गलत को सही करने में लगे रहते है। यानी चित भी मेरी पट भी मेरी और सिक्का मेरे बाप का कुछ इसी तरह की कहावत बेलगांव अंग्रेजी शराब दुकान में चरितार्थ होती हैं जहाँ पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वंम शराब बिक़वाई जाती हैं और आबकारी विभाग व पुलिस वालों के द्वारा पकड़ ली जाती हैं अब आप सोंचेंगे कि यह कैसे। हम आपको बताते चलें कि इस दुकान में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा आम आदमी को तो निर्धारित मात्रा में शराब दी जाती हैं लेकिन कोचियों को बड़ी मात्रा में दी जाती हैं लेकिन उसके बावजूद पुलिस या आबकारी के द्वारा वैसे आम आदमी को अपना शिकार बनाया जाता हैं जो स्वंम के सेवन या फिर घर मे हो रहे किसी कार्यक्रम के लिए अपने साथियों के साथ 8 से अधिक पौव्वा ले जा रहा होता है। कोचियों में भी उन कोचियों पर कानून का शिकंजा कसा जाता है जो चिल्हर विक्रेता है और पुलिस या आबकारी को हफ्ता नहीं देते ऐसे कोचियों को शराब दुकान के आगे ही पकड़ लिया जाता हैं। इन कोचियों को मोटी रकम लेकर छोड़ दिया जाता हैं या फिर रकम नहीं मिलने पर केश बना दिया जाता हैं।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button