छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रामटेके ने शंकरा विद्यालय के अडिय़ल रवैये को देख संभागायुक्त,आईजी और विधायक से की चर्चा

आंदोलनरत गजभिये को दिया समर्थन

भिलाई। सेल एस.सी., एस. टी.फेडरेशन के चेयरमेन सुनील रामटेके के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शंकरा विद्यालय सेक्टर 10 भिलाई के ज्यादती एवं तानाशाही रवैये एवं छात्र हित के लिए संघर्षरत सोनिया गजभिये से आमरण अनशन स्थल पर जाकर भेंट कर अपना समर्थन दिया। संघर्ष के मुद्दों से अवगत होकर शंकरा स्कूल प्रबंधन आर. टी.रामचंद्रन से चर्चा की। एवं कोई ठोस पहल नही होने पर श्री रामटेके ने प्रबंधन के अडिय़ल व असंवैधानिक रवैये के कारण संभागायुक्त आयुक्त दिलीप वासनिकर साहब, आई.जी.पुलिस रतन लाल डांगी, क्षेत्रिय विधायक देवेंद्र यादव से चर्चा की। समस्या समाधान नहीं होने पर बी.एस.पी.प्रबंधन, कार्पोरेट आफिस नई दिल्ली, मानवाधिकार आयोग, एस. सी./एस.टी.आयोग व मानवाधिकार आयोग के संज्ञान में बात लाने की बात कही साथ ही समाज के सहयोग से आंदोलन को और भी तीव्र करने की बात कही।

इस दौरान भा.बौ.म.स.से. 6 भिलाई अध्यक्ष नरेंद्र खोब्रागडे ने जायज मांगों से मिडिया से अवगत कराया। इसके साथ ही एल.उमाकांत अध्यक्ष, मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल भिलाई चित्रसेन कोसरे सदस्य, डाँ.बाबा साहब आंबेडकर प्रतिमा प्रबंध समिति, अनिल कांमले  अधिवक्ता भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button