सेक्टर सात स्थित पंचकर्म केन्द्र में किया गया औषधीय पौधों का रोपण:Plantation of medicinal plants done in Panchkarma center located in Sector 7
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा प्रवर्तित भिलाई मेडिकल ट्रस्ट के सेक्टर-7, भिलाई स्थित पंचकर्म केन्द्र में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, जिसमें ऐसे औषधीय एवं शोभाकारी पौधो का रोपण किया गया जो पशुओं द्वारा नहीं चरे जाते तथा जिनका रखरखाव आसान है।
भिलाई मेडिकल ट्रस्ट, भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को मुफ्त आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक परामर्श एवं दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराता है तथा जनसामान्य को यही सुविधाएं (पंचकर्म सहित) सत्यंत ही रियायती दर पर उपलब्ध कराता है। विशेषत: कोरोना काल में भी ट्रस्ट द्वारा दी जा रही सेवायें उल्लेखनीय एवं उपलब्धियों भरी रही है। आयोजन के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष, रजनीश चंद्राकर, सचिव, डॉ. राजीव पाल, कोषाध्यक्ष आर के बिस्सा, ट्रस्टी सुश्री आर रंजनी, दीपक विश्वकर्मा, सुगंध चौधरी, डॉ. राजेश वर्मा तथा डॉ. नीलम दास वैष्णव एवं अन्य सहयोगी उपस्थित थे।