संकुल केंद्र अकलतरा बालक में कबाड़ से जुगाड मॉडल की प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

जांजगीर – अकलतरा समग्र शिक्षा केंद्र राजीव गांधी शिक्षा मिशन के तहत स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य के प्रत्येक शाला में विद्यार्थियों के टीचिंग लीयरनिंग मटेरियल के रूप में शाला एवम घरों में अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित मॉडल कबाड़ से जुगाड मॉडल का प्रदर्शन के आदेश के परिपेक्ष्य में संकुल केंद्र अकलतरा बालक के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में संकुल के विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा गणित ,विज्ञान एवम अंग्रेजी विषय से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया जिसमे अकलतरा नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह राणा,वार्ड क्रमांक 1के पार्षद श्री राजन केडिया ,वार्ड क्रमांक 14के पार्षद श्री रोहित सारथी और वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद श्री मुरलीधर मिश्रा के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ जिसमें अकलतरा संकुल केंद्र के प्राथमिक शाला खपरी डीह के शिक्षिका श्रीमती रश्मि दुबे के मॉडल को प्रथम स्थान ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पोंडि भा ठा अकलतरा के शिक्षक श्री विनोद कुमार वैष्णव के मॉडल को द्वितीय स्थान एवम् खिसोरा प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री दामोदर चौधरी के मॉडल को तृतीय स्थान प्रदान किया गया ।इस अवसर में सभी जन प्रतिनिधियों ने सभी प्रतिभागियों के द्वारा बनाए गए कबाड़ से जुगाड मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के गुणवत्ता हासिल करने हेतु नगरीय प्रशासन विभाग से किसी भी तरह की सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो सभी परिषद के सदस्य सहयोग करने का आश्वासन दिया ।बालक शाला में 1लाख रुपए के लागत से प्रस्तावित शौचालय निर्माण हेतु प्रतावित टेंडर प्राप्त ठेकेदार को तत्काल कार्य प्रारंभ करने हेतु सूचित किया।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य आर एल बंजारे ,संकुल समन्वयक जयंत सिंह क्षत्रिय , नवीन विश्वकर्मा ,राजेन्द्र बंजारे ,अरविंद भारद्वाज ,पूर्णिमा साहू ,नरेंद्र चन्द्रा,मो कुरैशी ,अर्चना शर्मा का सहयोग रहा ।