छत्तीसगढ़

13 जुआ एक्ट के तहत थाना नवागढ पुलिस की कार्यवाही – 01 प्रकरण में 07 जुआडियानो से नगदी रकम 10,560/- रूपये एवं 04 नग मोबाईल व 52 पत्ती तास जप्त…

13 जुआ एक्ट के तहत थाना नवागढ पुलिस की कार्यवाही – 01 प्रकरण में 07 जुआडियानो से नगदी रकम 10,560/- रूपये एवं 04 नग मोबाईल व 52 पत्ती तास जप्त…

 

देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा/पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस व एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत आज दिनाँक 11.08.2021 को नवागढ पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बरबसपुर नदी पार पर आम जगह में कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी नवागढ निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा व थाना स्टाफ गवाहो के साथ मुखबीर की सूचना पर मौके मे पहुचकर तासपत्ती से रूपये पैसे की हारजीत का बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये 01. शिवकुमार निषाद उम्र 28 साल साकिन बरबसपुर 2. रूपलाल साहू उम्र 33 साल साकिन तोरा 3. दुष्यंत प्रसाद सिन्हा उम्र 22 साल साकिन खम्ही सोनार 4. घनश्याम साहू उम्र 45 साल साकिन बरबसपुर 5. अर्जुन साहू उम्र 55 साल साकिन बरबसपुर 6. अमन सोनी उम्र 22 साल साकिन खाम्ही सोनार 7. खेलन साहू उम्र 42 साल साकिन बरबसपुर थाना नवागढ जिला बेमेतरा को रंगे हाथ पकडकर उनके फण्ड से जुआ मे दांव पर लगे नगदी रकम 10,560/- रूपये एवं 04 नग मोबाईल तथा 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि तुलाराम देशमुख, आरक्षक हेमप्रसाद साहू, राहुल दुबे, चुरावन पाल, सतीश साहू एवं अन्य थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

Related Articles

Back to top button