छत्तीसगढ़

किसी भी शर्त में कोलवाशरी यहां खुलने नही दिया जाएगाOn the holy festival of Hareli festival, women of Sahu society in village Indori Mandal played traditional games of Chhattisgarh like Fugdi, Kolwashery will not be allowed to open here under any condition.

*बड़ी खबर* -: *किसी भी शर्त में कोलवाशरी यहां खुलने नही दिया जाएगा* -: *कांग्रेस नेता बिहारी सिंह टोडर*,
*इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जी से मिलेंगे क्षेत्र के जनप्रतिनिधों का एक प्रतिनिधि मंडल*, *उसके बाद भी कोलवाशरी का स्थापना निरस्त नही हुआ तो हम करेंगे हाईकोर्ट में जनहित याचिका दर्ज* -::: *मामला तखतपुर और *कोटा विधानसभा के ग्राम खरगहना,खरगहनी में मेसर्स महावीर कोलवासरी पाइवेट लिमिटेड ने

 

कोलवाशरी स्थापित करने के लिए जनसुनवाई कर रहे है* , *इस कोलवासरी के स्थापना के लिए ग्राम पंचायत – खरगहनी*, *ग्राम पंचायत खरगहना, ग्राम- पंचायत-पथर्रा, ग्राम- पंचायत- गोकुलपुर, ग्राम- पंचायत- पीपरतराई, ग्राम-पंचायत- छेरकाबाँधा, ग्राम- पंचायत- खुरदुर, ग्राम पंचायत- भरारी, को जनसुनवाई के लिए नोटिस भेजा गया* *और दिनाँक 4-8-2021 को जनसुनवाई किया गया* *जिसमें कोलवासरी से प्रभावित लगभग सभी पंचायत के प्रतिनिधियों (सरपंचों) ने आपत्ति दर्ज किया की यहां कोलवासरी नही खुलनी चाहिए*, *किन्तु उसके बावजूद दिनांक 11-8-2021 को फिर से ग्राम -खरगहनी में जनसुनवाई रखा गया है* *जो कि समझ से परे है*,
*जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर ने कहा है कि हम किसी भी शर्त में यहाँ कोलवासरी की स्थापना करने नही देंगे,जनहित में हमेशा कार्य करते रहेंगे*, *कोलवासरी खुलने से पर्यावरण प्रदूषित होगी, सैकडों एकड़ किसानों की जमीन जो उपजाऊ जमीन है* *वह बंजर जमीन में तब्दील हो जाएगी*, *कई प्रकार के अवशिष्ट पदार्थ से आसपास के किसानों के खेतो की फसल नष्ट हो जाएगी*, *किसानों का जमीन बर्बाद हो जाएगा*, *धान, गेहूं, सब्जी, की फसले अधिक मात्रा में प्रभावित होगी*, *धान ,गेंहू अन्य की फसल काला हो जायेगी* *पर्यावरण की प्रदूषित होने से आसपास के लोगो को गंभीर बीमारी होने की संभावना बड़ जाती है* *आसपास के प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य पर निश्चत ही प्रभाव पड़ सकती है*, *खासी, अस्थमा, स्वास लेने में तकलीफ सहित अन्य बीमारियों का खतरा डस्ट के कारण बड़ जाती है*, *हाइवा, ट्रक, टेक्टर, जैसे बड़ी वाहनों के बार-बार आवाजाही से रास्ते मे प्रभावित आस पास लोगो की एक्सीडेंट,व धूल-धक्कड़ से जान-माल की हानि हो सकती है*, *इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण बिलासपुर के जिला सचिव बिहारी सिंह टोडर के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल रायपुर मुख्यमंत्री जी से मिलने का निर्णय लिया गया है*, *मुख्यमंत्री जी से मिलकर अपनी समस्या रखेंगे*, *और उसके बाद भी कोलवासरी की स्थापना को रदद नही किया जाता है तो हम नियमानुसार हाईकोर्ट में जनहित याचिका दर्ज करेंगे*

Related Articles

Back to top button