खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नगर पालिका निर्वाचन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक का भ्रमण आज , Visit of supervisor appointed for municipal election today
दुर्ग /राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दुर्ग जिले में नगर पालिका निर्वाचन के अंतर्गत भिलाई-चरौदा में निर्वाचक नामावली तैयार करने/पुनरीक्षण करने के लिए अपर कलेक्टर बालोद श्री अनिल वाजपेयी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा आज 06 अगस्त को दोपहर 12 बजे से भिलाई चरौदा क्षेत्र का भ्रमण किया जाएगा। उनका मोबाइल नंबर 9407780300 है।