कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने किया गया विचार विमर्शDiscussion was held to deal with the possible third wave of Corona Discussion was held to deal with the possible third wave of Corona
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने किया गया विचार विमर्श
जिले के स्वयं सेवी संगठनों/समाजसेवी संस्था प्रमुखों की बैठक
देव यादव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेेमेतरा 03 अगस्त 2021-कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को जिले के स्वयं सेवी संगठनों/समाजसेवी संस्था प्रमुखों की बैठक लेकर जिले मे कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे से बचाव हेतु विचार विमर्श किया। जिले के सामाजिक संगठनों ने स्थिति से निबठने हेतु जिला प्रशासन के साथ कन्धा से कन्धा मिलाकर सहयोग करने की इच्छा जाहिर की। जिलाधीश ने कोरोना की रोकथाम हेतु अशासकीय संस्थायें, समाज सेवी संगठनों का भरपूर सहयोग मिला इसके के लिए जिला प्रशासन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जैसा कि वैज्ञानिकों द्वारा आशंका व्यक्त की गई है कि भविष्य मे कोविड-19 की और लहरें आने की संभावना से इन्कार नही किया जा सकता। हमें लगातार सतर्कता बनाये रखना है और कोरोना की संभावित लहरों से निपटने की तैयारी भी रखना है। पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार कुजूर ने आम नागरिकों से कोरोना से बचने के लिए कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर (कोविड प्रोटोकाॅल) का पालन करने की अपील की। जिन्होने अब तक टीका नही लगवायें हैं वे बिना डर-भय के अवश्य टीका लगवा लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा ने जिला अस्पताल बेमेतरा मे 140 नग एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खण्डसरा, नवागढ़, साजा, बेरला एवं सिविल अस्पताल थानखम्हरिया मे 20-20 नग आॅक्सीजनयुक्त बिस्तर उपलब्ध है। बैठक मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर धनराज मेश्राम, लायंस क्लब अध्यक्ष सुरेन्द्र छाबड़ा, लाईनेस क्लब अध्यक्ष श्रीमती ललिता साहू, सचिव श्रीमती रश्मि ताम्रकार, माहेश्वरी समाज से देवरतन तापड़िया, सिख समाज से हरजीत सिंह सलूजा, मंजीत सिंह छाबड़ा, सिन्धी समाज से प्रकाश शीतलानी, समाजिक कार्यकर्ता ताराचन्द माहेश्वरी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395