छत्तीसगढ़

जर्जर सड़क को लेकर जोगी कॉग्रेस ने फिर भरी हुंकार अनिश्चित कालीन चक्का जाम की दी चेतावनी Jogi Congress again shouted about the dilapidated road and warned of indefinite wheel jam

जर्जर सड़क को लेकर जोगी कॉग्रेस ने फिर भरी हुंकार अनिश्चित कालीन चक्का जाम की दी चेतावनी
अर्धनग्न आंदोलन करने के बाद भी किसी प्रकार कोई मरम्मत नहीं होने पर जोगी कांग्रेस ने पुनः आंदोलन की चेतावनी दी आज अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु एवं अजित जोगी छात्र विंग के जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा ने कवर्धा कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर सड़क के विषय में जानकारी दी एवं ब्लॉक के सभी सड़क जो गड्ढों में तब्दील हो गई है उसकी विस्तार से जानकारी दी एवं जल्द मरम्मत करवाने की मांग की अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया की पंडरिया ब्लॉक के सभी सड़कों की हालात कम बेसी जर्जर है हालात तो ये है की चलना मुश्किल है यदु ने आगे कहा की आज से 15 दिन पहले जोगी कॉग्रेस के द्वारा अर्धनग्न होकर कवर्धा सिग्नल चौक में आंदोलन किया गया जंहा सभी सड़कों की गड्ढ़ों की फोटो अधिकारीयों को सौपी गई मगर किसी भी संबंधित अधिकारीयों के कान में जूं तक नहीं रेंगा,फोटो के माध्यम से जोगी कॉग्रेस द्वारा यह बताया गया की फास्टरपुर दामापुर बाजार पूरा का पूरा मार्ग गड्ढ़ों में तब्दील है फास्टरपुर दामापुर मार्ग मे तो लोग आना जाना छोड़ दिये है आज के हालात में आप कोई भी मार्ग उठा लो चाहे धौराबन्ध देवरी मार्ग हो पटुवा सेन्हाभाठा मार्ग हो प्राण खैरा बसनी मार्ग हो मोहगांव रबेली मार्ग हो कुम्ही कुंडा मार्ग हो कुंडा महली मार्ग हो फास्टरपुर मोहगांव मार्ग हो हर मार्ग में शिवाय गड्ढों के कुछ नहीं है, कुछ मार्गों में खाना पूर्ति के नाम पर बड़ा बड़ा गिट्टी डाला गया जिसके कारण मोटर सायकिल वाले और गिर रहे हैँ, सबंधित अधिकारी को फोन करने पर कहते हैँ डामर फैक्ट्री बंद है इस लिए सिर्फ गिट्टी डाल रहे हैँ जबकि पिछले 3 वर्षों से सिर्फ गिट्टी डाला जा रहा है डामर का नामो निसान नहीं है, ज्ञापन के माध्यम से जल्द मरम्मत कार्य कराये जाने मांग की गई ताकी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके वंही जोगी कॉग्रेस द्वारा एक सफ्ताह के भीतर मरम्मत कार्य नहीं कराये जाने की इस्थिति में देवगढ़िया के पास मुख्य मार्ग में अनिश्चित काल तक 10-20 गांव के ग्राम वाशी बुजुर्ग महिला एवं बच्चों संग मिलकर आंदोलन करने की बात कही गई

Related Articles

Back to top button