युवा जनता छत्तीसगढ़ जे के ईश्वर बने संभाग अध्यक्ष
जामुल। जनता कांँग्रेस छत्तीसगढ़ जे सुप्रीमों छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, अध्यक्ष जहीर खान के अनुशंसा पर युवा जनता कांँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफ ीक ने ईश्वर उपाध्याय को युवा जनता काँंग्रेस छत्तीसगढ़ जे के दुर्ग संभाग अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है जिससे क्षेत्र में हर्ष का माहौल व्याप्त है
इसके पूर्व भी एनएसयुआई, युवा कांँग्रेस, जनता कांँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के अहम पदों पर जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं ईश्वर उपाध्याय, दुर्ग सांइस कॉलेज के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय राजनीति में आने वाले ईश्वर एनएसयूआई केन्द्रीय चुनाव समिति में जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में इंदौर, धार, निमच, उज्जैन जैसे जिलों के प्रभारी रहे, जिसके बाद युवा काँंग्रेस में भी काफी अहम भूमिका निभाई प्रथम मुख्यमंत्री के अजीत जोगी के बेहद करीबी होने के कारण जनता कांँग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के गठन के बाद काँंग्रेस छोड़ छत्तीसगढ़ीया अवाज बुलंद करने जोगी की पार्टी में कई अहम पदों पर रहे और अब युवा संभाग अध्यक्ष के पद पर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। नवनियुक्त संभाग अध्यक्ष को बधाई देने सैकडों कार्यकर्ता और समर्थक बधाई देने पहुँचे और नगर में रैली भी निकाली गयी।