छत्तीसगढ़

बलौदा किराए के मकान में शिक्षक की संदिग्ध मौत पत्नि जली हुई Suspicious death of teacher in Baloda rented house, wife burnt

बलौदा किराए के मकान में शिक्षक की संदिग्ध मौत पत्नि जली हुई
अजय शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर बलौदा में एक शिक्षक के मौत का मामला सामने आया है शिक्षक की उसी के घर में लाश मिली है लास में चोट के निशान भी है वही कमरे में शिक्षक की पत्नी भी गंभीर रूप से जली हालत में पाई गई है जिसे इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है बलौदा में दोनों किराए के मकान में रहते थे बताया जा रहा है कि शिक्षक राजकुमार पटेल बलौदा ब्लाक के ग्राम कुरमा में व्याख्याता एलबी शासकीय हाई स्कूल कुरमा में पदस्थ थे जिसकी संदिग्ध अवस्था में पुलिस को आज बंद कमरे में उनकी लाश मिली है फिलहाल बलौदा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button