छत्तीसगढ़

टोल प्लाजा में की गाली गलौज पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी पूर्व सरपंच द्वारा हुईटोल प्लाजा में की गाली गलौज पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी पूर्व सरपंच द्वारा हुई Former sarpanch threatened to kill by taking out abusive pistol in toll plazaHui

टोल प्लाजा में की गाली गलौज पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी पूर्व सरपंच द्वारा
हुई
बिलासपुर जिले के मसूरी थाना अंतर्गत ग्राम पारा घाट में टोल प्लाजा है जहां बीती रात को ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने टोल कर्मी को गाली गलौज कर पिस्टल निकालकर जान से मारने की धमकी दी है। बीते रात को जब पारा घाट के पूर्व सरपंच अकलतरा से अपने गांव पारा घाटा रहे थे तभी पारा घाट टोल नाका पर फास्टट्रैक से उनका पैसा कटा इसी बात को लेकर टोल कर्मी और पूर्व सरपंच के बीच झगड़ा हुआ इसी दौरान सरपंच ने टोल कर्मी को गाली गलौज कर कट्टा निकाल कर जान से मारने की धमकी दी जो टोल प्लाजा में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया टोल प्लाजा के मैनेजर ने पूर्व सरपंच के खिलाफ में मस्तूरी थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है

Related Articles

Back to top button