नवीन शिक्षक संघ की पहल पर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षक एलबी संवर्ग के पद पर संविलियन के पश्चात नियमितिकरण करने मंत्रालय से जारी हुआ आदेश

रायपुर- नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता दुष्यंत कुम्भकार ने जानकारी दिया है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग से संविलियन पश्चात शिक्षक एलबी संवर्ग के नियमितिकरण आदेश जारी नही करने पर जिलाध्यक्ष नवीन शिक्षक संघ जांजगीर चाम्पा अनुभव तिवारी व महिला प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष उमा जाटव के व्दारा ज्ञापन सौंपकर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षक एलबी संवर्ग का जल्दी ही नियमिति करण आदेश जारी करने की मांग को प्रमुखता से रखा था जिस पर संज्ञान लेते हुए लोक शिक्षण संचनालय महानदी भवन से प्रदेश के सभी संयुक्त संचालको व सभी जिला शिक्षाअधिकारियो को पत्र जारी कर शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षक एलबी संवर्ग के पद पर संविलियन पश्चात नियमितिकरण करने का आदेश जारी किया गया है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने बताया की नवीन शिक्षक संघ ने पूरे प्रदेश मे केवल शिक्षक हित से जुडे मुद्दो के लिए संघर्ष किया है और शिक्षक हित ही हमारा सबसे बडा ध्येय है संविलियन के बाद भी अनेक शिक्षक साथियो को नियमित नही किया गया है जो अत्यंत चिंता जनक है अब लोक शिक्षण संचालनालय से पत्र जारी होने के बाद जल्दी जिन शिक्षक साथियों का नियमितीकरण आदेश जारी नही हुआ है ऐसे शिक्षक साथियो का जल्दी ही नियमितीकरण आदेश जारी हो जाएगा ऐसा विश्वास है,प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत ने आगे कहा है कि पूर्व सेवा अवधि की गणना कर समयमान/क्रमोन्नति वेतनमान,पदोन्नति देने,स्वयं के व्यय पर खुली स्थानांतरण नीति लागू करने की मांग व दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन को यथा योग्यतानुसार अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु नवीन शिक्षक संघ छ. ग.का योजनाबद्ध सतत संघर्ष जारी है और कोरोना संक्रमण के रफ्तार मंद पड़ने के पश्चात बहुत जल्दी सड़क पर उतरकर अपने अधिकार के लिए निर्णायक संघर्ष भी प्रारम्भ किया जाएगा।