छत्तीसगढ़

मतदाता दिवस 25 जनवरी को॥ अधिकारी-कर्मचारी लेंगे मतदाता शपथ

मतदाता दिवस 25 जनवरी को॥ अधिकारी-कर्मचारी लेंगे मतदाता शपथ॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
बिलासपुर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर 13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को किया जाएगा।
मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी विभागों, बैंक, डाक घर, नगरीय निकायों एवं पंचायतो में आयोग द्वारा निर्धारित थीम *‘‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फाॅर स्योर’’* *”Nothing like voting, I vote for sure”* पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
अधिकारियों-कर्मचारियों को इस अवसर पर मतदाता शपथ दिलायी जाएगी और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर *#NVD 2023* के साथ अपलोड किया जायेगा।
जिला स्तर पर मुख्य समारोह कमिश्नर डाॅ. संजय अलंग के मुख्य आतिथ्य में जिला कार्यालय के सभाकक्ष मंथन में दोपहर 01 बजे से होगा, जिसमें अन्य कार्यक्रमों के अतिरिक्त मुख्य रूप से नये मतदाताओं को मुख्य अतिथि के हाथों से बैज एवं मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया जाएगा।
सभी मतदान केन्द्र स्तर पर संबंधित बीएलओ अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में मतदाता दिवस का आयोजन करेंगे तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई जायेगी।
अन्य नागरिकों को शपथ दिलाने के लिये मतदाता शपथ प्रारूप को विभिन्न वाट्सएप ग्रुप में साझा किया जायेगा।
संबंधित बीएलओ पंजीकृत नवीन मतदाताओं को नये मतदाता बनने पर इपिक कार्ड एवं बैज प्रदान करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को दोपहर 01 बजे *‘‘मैं भारत हूं’’* शीर्षक का एक गीत भी जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button